instagram new feature: इंस्टाग्राम लेकर आया यह नया फीचर, पढ़ें आपके कितने काम का? – instagram new feature launhced to add more pronouns to profiles
[ad_1]
भारत में इस दिन से शुरू होगी PlayStation 5 की प्री-बुकिंग, दुनियाभर में चल रही है इसकी भारी शॉर्टेज
कैसे जोड़ते हैं सर्वनाम? प्रोफाइल में सर्वनाम शामिल करने के लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल में एडिट प्रोफाइल सेक्शन में जाना है। सर्वनाम शामिल करने का ऑप्शन नेम कॉलम के बिलकुल नीचे दिया गया है। जब आप अपनी प्रोफाइल में सर्वनाम शामिल करते हैं तो उसके बाद यह प्रोफाइल पर नजर आता है। अगर आप इसे अनुमति देते हैं यह तभी नजर आता है। वहीं जो यूजर्स 18 साल से कम उम्र के होंगे तो उनके सर्वनाम सिर्फ उनके मित्रों को ही नजर आएंगे, आम इंसान इन्हें नहीं देख पाएंगे। जो यूजर्स सूची में शामिल नहीं होते हैं तो उनके लिए सर्वनाम का उपयोग किया जाता है। जो सर्वनाम यूजर्स अपनी प्रोफाइल में शामिल कर सकते हैं।
Google Pay के यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब US से भारत में डायरेक्ट भेज पाएंगे पैसे
यूजर्स को https://help.instagram.com/contact/ पर जाकर एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें यह होगा कि प्रोफाइल में शामिल करते समय वो सर्वनाम ऑप्शन में न दिखें। Instagram ने बताया कि वह लगातार शर्तों की सूची अपडेट करेगा, जिससे पूरी दुनिया में ज्यादा अपने सर्वनाम को आसानी से शेयर कर पाएं। Instagram पर इस अपडेट के आने से पहले ही दुनिया में कई यूजर्स ने अपनी प्रोफाइल पर जेंडर या अन्य सर्वनाम शामिल किए थे। अब नए अपडेट के लॉन्च होने के बाद प्रोफाइल में ठीक प्रकार से इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिलहाल इंस्टाग्राम ने यह नहीं बताया कि ये नया फीचर किन-किन देशों में आएगा। फिलहाल यूएस के कुछ यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।
[ad_2]
Source link