up ias transfer list: IAS Transfer in UP: योगी सरकार ने यूपी में 8 आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, फजीहत के बाद हटाए गए प्रयागराज के डीएम – yogi government transfers more than 8 ias in uttar pradesh see list
[ad_1]
हाइलाइट्स:
- यूपी में योगी सरकार ने आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर
- तीन जिलों के डीएम बदले गए, प्रयागराज के डीएम भी हटाए गए
- लखनऊ के सीडीओ को भेजा गया प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आधा दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में प्रयागराज के डीएम भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना काल में सरकार की फजीहत कराने के कारण भानु चंद्र गोस्वामी को हटाया गया है। उनके साथ ही दो अन्य जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं।
योगी आदित्यनाथ ने भानु चंद्र गोस्वामी को डीएम प्रयागराज से हटाकर सीईओ ग्राम विकास अभिकरण बनाया गया है। भानु चंद्र की जगह 2010 बैच के आईएएस संजय कुमार खत्री को प्रयागराज भेजा गया है। संजय खत्री अभी तक संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम थे।
कौशांबी के डीएम हटाए गए
प्रयागराज के अलावा कौशांबी के डीएम अमित कुमार सिंह को हटा दिया गया है। उन्हें विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है। वहीं अमित कुमार की जगह सुजीत कुमार को कौशांबी डीएम बनाया गया है। वह यूपी ग्रामीण सड़क अभियंता के सीईओ पद पर तैनात थे।

लखनऊ के सीडीओ भी बदले गए
2012 बैच के आईएएस अधिकारी दिनेश चंद्र को डीएम बहराइच बनाया गया है। वह संस्कृति विभाग में विशेष सचिव के पद पर थे। वहीं बहराइच के डीएम को हटाकर विशेष सचिव माध्यमित शिक्षा बनाया गया है। लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार को प्रतापगढ़ भेजा गया। जबकि प्रतापगढ़ के सीडीओ अश्वनी पांडे को लखनऊ का प्रभार दिया गया है।
[ad_2]
Source link